Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में मधु कामिनी का पौधा रोपा।


मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने संकल्प के क्रम में प्रतिदिन पौध रोपण करते हैं। आज पौधरोपण के समय कृषि तथा किसान-कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल साथ थे।

मधु कामिनी औषधीय पौधा है। यह सदाबहार और सजावटी पेड़ है। इसके छोटे, सुगंधित फूल बसंत में खिलते हैं, जिनका उपयोग इत्र के लिए भी किया जाता है। फूलों का उपयोग सौंदर्य प्रसाधनों के उत्पादन में भी होता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post