Kolar Ka Prahari- -कोलार का प्रहरी --

सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने अपने निवास पर गुरुवार को विश्वरंग 2020 के अंतर्गत रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा प्रकाशित विज्ञान कथा कोष तथा विज्ञान कविता कोष का विमोचन किया। विज्ञान कथा कोष सात खंडों में विश्व की प्रमुख विज्ञान कथाओं का संचयन है तथा विज्ञान कविता कोष पांच खंडों में देश की विज्ञान कविताओं का संकलन है। देश में इस तरह का प्रयास पहली बार हुआ है। विज्ञान कथा कोष और विज्ञान कविता कोष के प्रधान संपादक, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और विश्व रंग के निदेशक श्री संतोष चौबे सहित अन्य पदाधिकारी विमोचन अवसर पर उपस्थित थे।


मंत्री श्री सखलेचा ने विश्वरंग 2020 की प्रशंसा की और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित इस महोत्सव से सकारात्मक ऊर्जा पैदा होने की बात कही। उन्होंने इसे हिंदी भाषा में विज्ञान कथाओं और विज्ञान कविताओं का अनूठा संकलन बताया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि निश्चित ही विश्वविद्यालय अपनी रचनात्मकता और नवाचारों को आगे बढ़ाएगा जिसका फायदा समाज को भी मिलेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post